उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री हो तो ऐसा, कहा जरूरत पड़ने पर अपने आवास को ही बना दूँगा कोविड केयर सेंटर…
प्रदेश में कोविड संक्रमण की भले ही दूसरी लहर कम हो गई हो, आने वाली तीसरी लहर से निपटने को लेकर तीरथ सरकार पूरी तरह से तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह मुख्यमंत्री आवास को कोविड केयर सेंटर के लिए प्रयोग में ला सकते है। प्रदेश का मुख्यमंत्री अगर यह कहे कि वह अपना आवास को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए तैयार है, तो वह अपने आप में एक बड़ी बात है। भले ही वह बात अलग है कि मुख्यमंत्री आवास लंबे समय से बन्द पड़ा हो, आपको बता दें त्रिवेंद्र रावत के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उस आवास में कोई नही रह रहा था। मुख्यमंत्री आवास को अब कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने की बात कही गई है, ताकि आलीशान बंगले का इस्तेमाल आम जनता के लिए हो सके।