कुमाऊँ
अब अवैध खनन हुआ तो नपेंगे राजस्व उपनिरीक्षक और वन रक्षक, पढ़ लिजिए बड़ी खबर
कई बंदिशों के बावजूद अवैध खनन का खेल पूरे प्रदेश में चलता है। ऐसे में प्रशासन और सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अगर अब अवैध खनन हुआ तो उपनिरीक्षक और वन रक्षकों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह बयान जिलाधिकारी आशीष चौहान ने दिये है। जिसके बाद अधिकारियों में हडक़ंप मचा हुआ है।
जिलाधिकारी डा. चौहान ने गैर वन क्षेत्रों के लिए राजस्व उपनिरीक्षक और वन क्षेत्रों में लिए वन रक्षक की जिम्मेदारी तय कर दी है। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों में एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, वनक्षेत्राधिकारी और एआरटीओ की टीम गठित करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्हें रोजाना छापेमारी के निर्देश दिये है।
इसके अलावा जिले में स्वीकृत स्टोन क्रशर, हाटमिक्स प्लांट और खनन सामग्री के भंडारण स्थलों की गहनता से जांच करने को कहा है। अनियमितता पाए जाने पर तत्कालकार्रवाई करने के निर्देश दिये है। साथ ही खनन सामग्री परिवहन के दौरान पडऩे वाली पुलिस और वन चौकियों में खनन सामग्री से संबंधित पत्रावली की गहनता से जांच कर सूचना पंजिका में पूरा विवरण दर्ज किया जाए। गलत सूचना या कोई त्रुटि पाए जाने पर चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।