उत्तराखण्ड
स्टेटस में लिखा अच्छा चलता हूं, दुवाओं में याद और दे दी जान
एक युवक ने सुसाइड नोट में पत्नी, सास व ससुर को ठहराते हुए और व्हाट्सएप स्टेटस में अच्छा चलता हूं, दुवाओं में याद रखना लिखने के बाद ट्रेन केआगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन रुद्रपुर से गजरौला को रवाना हो गये।
मामला ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर के मटकोटा नैनीताल रोड निवासी वीरेंद्र चौहान के बड़े पुत्र अमित चौहान ने गजरौला में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया। जिसमें मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी, सास व ससुर को ठहराया था। वीरेंद्र चौहान ने बताया कि वह मटकोटा बिजली घर में सब स्टेशन ऑपरेटर है। उन्होंने बताया कि अमित का विवाह 2017 को जिला बिजनौर के गांव मनुपुरा निवासी हिमानी से हुआ था। विवाह के बाद उनके दो बच्चे हुए।
अमित और उसकी पत्नी का लगातार विवाद होते रहता था। पंचायत के बाद अमित की पत्नी ने अलग रहने की बात कहीं। इसके बाद वह रुद्रपुर में ही किराए में रहने लगे। एक साल पहले अमित की नौकरी छूट गई। इस पर गजरौला रहने वाले उसकी पुत्रवधू के मायके वालों ने उन्हें नौकरी के लिए गजरौला बुलाया तो 27 जुलाई 2020 को अमित पत्नी और बच्चों के साथ गजरौला चला गया। 12 अगस्त को अमित उनके साथ बिजनौरए नूरपुर भी आया था।
उन्होंने अमित को फोन किया तो उसने बताया कि अमित फोन घर में छोडकर गया है। परिजनों का कहना है कि अमित ने अपने स्टेटस में अच्छा चलता हूं, दुवाओं में याद रखना का स्टेटस भी डाला था। इसके बाद जब पुत्रवधू से बात की तो उसने बताया कि हटा दिया है। रात आठ बजे फिर दोबारा फोन किया तो फिर वहीं जवाब आया कि वह घर नहीं आया है। वीरेंद्र चौहान ने बताया कि अमित की पत्नीए सास और ससुर उसे परेशान किया करते थे। जिसके कारण ही उसने आत्महत्या की।