उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: हल्दूचौड़ में गेहूं के खेत में भीषण आग, किसान को भारी नुकसान

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में गुरुवार को एक गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई, जिससे पूरी फसल जलकर राख हो गई। आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बमेठा बांगर खीम निवासी किसान गोविंद सिंह चौहान के गेहूं के खेत में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी फसल जलकर खाक हो गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल होने के कारण तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। खेत के पास से बिजली का तार गुजर रहा था, जिससे चिंगारी गिरने के कारण आग लगी। इस हादसे में किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
घटनास्थल पर पहुंचे नीरज जोशी, मनीष दुम्का और दिवस चौहान सहित अन्य ग्रामीणों ने पानी डालकर आग को नियंत्रित करने की कोशिश की। आखिरकार, फायर ब्रिगेड की सहायता से आग को बुझाया गया। आग से हुए नुकसान को देखते हुए किसान और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि किसानों की फसल सुरक्षा के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ न हों।







