उत्तराखण्ड
युवाओं के नशों में घुल चुका है नशा, किस तरह खंडहरों में किशोरियां पी रही है स्मैक, देखिए वीडियो।
उत्तराखण्ड में नशा अपने पैर पसार चुका है। मैदान से लेकर पहाड़ तक नशे के सौदागरों ने युवा पीढ़ी को अंधकार में धकेलने का काम किया है। हल्द्वानी से लेकर पर्वतीय जनपदों में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
स्मैक जैसे घातक नशे के चपेट में स्कूली बच्चे बुरी तरह फस चुके हैं, पुलिस द्वारा लगातार स्मैक के खिलाफ कार्यवाई तो की जा रही है, पर तस्करों द्वारा पुलिस को भी चकमा देकर समाज में नशे को घोलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। स्कूल जाने की उम्र में बच्चें स्मैक की लत में अपना भविष्य खत्म कर चुके है, शहर के खंडहर पड़े भवनों में लड़के व लड़कियों द्वारा खुले आम स्मैक का सेवन किया जा रहा है।
आपके सामने जिस वीडियो को दिखाया जा रहा है, जिसमे दो लड़कियां स्मैक का सेवन करती नज़र आ रही हैं, जिसे प्रेम सिनेमा के समीप राजपुरा रेलवे फाटक पर बने रेलवे के भवन से रिकॉर्ड किया गया है, रेलवे के इन खंडहरों में नशा करने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। वीडियो में यह भी ख्याल रखा गया है कि किसी भी बच्चे की पहचान सार्वजनिक नही की जाए।
फिलहाल नैनीताल पुलिस द्वारा स्मैक तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस के अभियान को तक स्मैक तस्करों द्वारा चकमा देने का काम किया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से स्मैक तस्करी शहर के अलग अलग इलाको पर की जाती है, जिसमे मुख्य रूप से राजपुरा, गाँधी नगर व इंद्रा नगर हैं, कुछ चौकी-थाना क्षेत्रों में अवैध शराब व चरस तस्करों द्वारा सावधानी के साथ स्मैक बेचने का कार्य जा रहा है। इन तस्करों के करीब पुलिस अगर पहुच भी जाती है, उसी बीच तस्करों को संरक्षण देने के लिए सफेदपोशो द्वारा उन्हें राहत देने का दबाव बनवाया जाता है।