उत्तराखण्ड
आखिर कैसे दो लोगों की अलग – अलग जगह पर हुई मौत, जानिए वजह…

अलग घटनाओं में गंभीर दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार दन्या, अल्मोड़ा निवासी 25 वर्षीय गौरव पांडे पुत्र कैलाश चन्द्र पांडे बीती 2 नवम्बर को सड़क हादसे में घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया।
जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर दूसरी घटना में 32 वर्षीय रतिया पत्नी जय सिंह निवासी इन्द्रानगर, लालकुआं ने बीती 5 नवम्बर को अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।







