उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नैनीताल रोड पर भीषण सड़क हादसा, ऑयल टैंकर ने मारी टक्कर
हल्द्वानी: नैनीताल रोड पर शीशमहल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ऑयल टैंकर ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंकर चालक नशे में धुत बताया जा रहा है। हादसे में एक टेम्पो और पांच स्कूटी टैंकर की चपेट में आ गईं, जिससे सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद टैंकर का पहिया पेड़ तोड़ते हुए नहर में जा घुसा, जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।





