उत्तराखण्ड
नैनीताल: सिडबी क्लस्टर इंटरवेंशन प्रोग्राम के अंतर्गत मुक्तेश्वर में हुआ होमस्टे उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

मुक्तेश्वर (नैनीताल)
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के क्लस्टर इंटरवेंशन प्रोग्राम (CIP) एवं उत्तराखंड पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 15 मई तक मुक्तेश्वर में होमस्टे उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग पार्टनर Learnet द्वारा किया गया, जो इस श्रृंखला का चौथा बैच था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन श्री पी.सी. उनियाल (अध्यक्ष, मुक्तेश्वर संगठन) एवं श्री रमेश पेटवाल (स्टेट हेड, Learnet) की उपस्थिति में हुआ। समापन सत्र में रमेश पेटवाल ने सिडबी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र में उद्यमिता को नया आयाम दे रहा है। उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होमस्टे व्यवसायी Uttarastays.com जैसे पोर्टल्स के माध्यम से अपने व्यापार का विस्तार कर सकते हैं।
छह दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान Learnet के मास्टर ट्रेनरों—दीपिका बंगारी, दिनेश, ललित एवं देवेंद्र सिंह नयाल—द्वारा होमस्टे व्यवसाय की अवधारणा, विपणन रणनीतियां, ग्राहक सेवा, डिजिटल एकीकरण, संपत्ति की ऑनलाइन लिस्टिंग एवं साहसिक व आध्यात्मिक पर्यटन की संभावनाओं पर केंद्रित प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में मुक्तेश्वर, नैनीताल एवं अल्मोड़ा क्षेत्र के कुल 24 होमस्टे उद्यमियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में रोशन राजेश, राजेंद्र सिंह, मोहन बिष्ट, विवेक सिंह, सुनील कुमार आदि प्रमुख थे।
पीसी उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में आध्यात्मिक एवं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही, सिडबी द्वारा युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रशिक्षित कर राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाया जा रहा है।







