उत्तराखण्ड
हल्द्वानी के हिमांशु ने किया नाम रोशन, सीडीएस परीक्षा में पाया पहला स्थान (वीडियो)
Haldwani news- संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा में हल्द्वानी के हिमांशु पांडे ने आल इंडिया स्तर पर पहली रैंक पाकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। जिसके बाद हिमांशु का चयन भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए हुआ है। हल्द्वानी निवासी हिमांशु बचपन से सेना में अफसर बनना चाहते थे। संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा में हल्द्वानी के रहने वाले हिमांशु पांडे ने आल इंडिया स्तर पर पहली रैंक हासिल कर उत्तराखंड सहित हल्द्वानी का नाम रोशन किया है, हिमांशु का चयन भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए हुआ है।
बेहद गरीब परिवार से रहने वाले हिमांशु को बचपन से देश सेवा करने की इच्छा को देखते हुए उन्होंने पिछले कई सालों से तैयारी में जुटे हुए थे जहां तीसरी बार में हिमांशु को सफलता मिली है। जहां उन्होंने सीडीएस परीक्षा में देश में पहला स्थान हासिल किया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीडीएस परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी किया है। हिमांशु एनडीए व सीडीएस परीक्षा के लिए पिछले कई सालों से तैयारी कर रहे थे जहां उन्होंने बेंगलूर और इलाहाबाद में जाकर इंटरव्यू और मेडिकल देते रहे जहां उनको आखिरकार सफलता मिली है। साधारण परिवार के रहने वाले हिमांशु के पिता कमल पांडे विद्युत विभाग ने कांटेक्ट में काम करते हैं जबकि माता ग्रहणी है। देश में पहला स्थान पाने वाले हिमांशु की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हल्द्वानी के एबीएम स्कूल से हुई 12वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे जिसके बाद हिमांशु द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक की शिक्षा प्राप्त की।