उत्तराखण्ड
यहाँ चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन, लोगों का हुआ फ्री चेकप…
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता विनीत पांडे ने ड्रीम जोन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट और उद्गम एनजीओ के साथ मिलकर आज महिला डिग्री कॉलेज नवाबी रोड हल्द्वानी में, स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस दौरान चिकित्सा शिवर में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट जी, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट जी और शहर के प्रथम नागरिक महापौर जगेंद्र सिंह रौतेला जी रहे।
चिकित्सा शिविर में गुप्ता नर्सिंग होम के डॉक्टर देवाशीष गुप्ता, आदिति जैमन, और आशीष गुप्ता रहे। न्यूरो फिजिशियन में शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर रजत कुमार अग्रवाल रहे। शिविर में बीपी और शुगर के टेस्ट भी मुफ्त में किए गए। चिकित्सा शिविर का लाभ सैकड़ों स्थानीय लोगों ने उठाया। टेल्मा मेडिसिन के एम आर प्रखर जोशी जी ने दवाइयां मुफ्त में दी।
कार्यक्रम में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी, जिला उपाध्यक्ष प्रताप बिष्ट जी, संजय दुमका ,राहुल जोशी,ललित गुप्ता, किशोर जोशी आशीष गुप्ता, विशाल नेगी,श्रुति तिवारी, पूजा भंडारी, शिवम पांडेय, भुवन तिवारी, नरेश , प्रमोद,योगेश, विजय, धीरज, भावेश, लक्ष्मण सिंह, नितिन मेहता, पियूष पांडेय, रजत तिवारी आदि दर्जनों लोग रहे।