उत्तराखण्ड
यहाँ IPL में सट्टा लगा रहा युवक हुआ गिरफ्तार, कप्तान ने टीम को दिया 25 हजार का ईनाम…
आईपीएल में सट्टा लगाने वाले एक युवक को 9 लाख कैश के साथ रुद्रपुर पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है वहीं इस गिरफ्तार किए गए युवक के पास से 4 एंड्राइड मोबाइल फोन और एक रजिस्टर जिसमें आईपीएल में सट्टे का की डिटेल लिखी हुई है उसे भी बरामद कर लिया है वही खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने 2500 रुपए का इनाम दिया है।
उधम सिंह नगर में पुलिस ने आईपीएल सट्टे का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हांसिल की है जहां आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए है। वहीँ जगह जगह पुलिस की और से आये दिन सट्टा लगाने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में सट्टा लगवा रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 9 लाख नगद और 4 मोबाइल समेत एक लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है।
इस दौरान आरोपी ने अपना नाम रुद्रपुर निवासी भुवनेश्वर कुमार बताया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी के पास एक डायरी भी मिली है। जिसमे उसकी और से मैच का विवरण लिखा गया था। आपको बता दे कि आरोपी के दो लोग रुद्रपुर निवासी है जो उसके परमानेंट ग्राहक है
वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है ऐसे में घटना का खुलासा करते हुए SSP दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि कल देर रात एक युवक को आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस दौरान आरोपी से 9 लाख, 4 मोबाइल, एक कॉपी एक लग्जरी कार बरामद की गयी है। साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।