उत्तराखण्ड
यहाँ गाँधी जयंती पर भी धरने पर डटे रहे उपनलकर्मी, पढ़िए क्या है वजह …
समान कार्य समान वेतन और नियमतीकरण की मांग को लेकर एसटीएच के उपनल कर्मियों की हड़ताल आज गांधी जयंती के दिन भी जारी है। कर्मचारियों ने सरकार पर झूठे वादों का आरोप लगते हुए उनकी दो सूत्रीय मांगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को भी एसटीएच और मेडिकल कॉलेज में तैनात उपनल कर्मचारी धरने पर रहे। इस दौरान बुद्ध पार्क में हुई सभा में कर्मचारियों ने कहा कि उनको पहले भाजपा सरकार ने झूठे आश्वासन दिए।
उन्होंने कहा कि वह 15-20 साल से अपनी मांगों को उठा रहे हैं, इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। सभा को मोहन रावत, सोनू कुमार, हेमा आर्या, मोनिका चंद, सुशील कुमार ने संबोधित किया। इस दौरान सभी उपलन कर्मचारी मौजूद रहे।