Connect with us

अलर्ट

यहाँ गाँव में फैली ऐसी दहशत कि मॉर्निंग वॉक से भी डरने लगे लोग, देखिए क्या है असली वजह…

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के भाखड़ा रेंज में आने वाले गांव जीतपुर निगलटिया और कुरिया गांव में लैपर्ड के गन्ने के खेतों में बार-बार दिखने और इसकी हलचल से गांव वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वहीं दहशत के चलते सुबह घूमने जाने वाले लोगों को भी अब मॉर्निंग वॉक छोड़ना पड़ रहा है। इसके साथ ही अपने काम निपटा कर शाम को घर वापस आने के लिए भी एक जगह वाहन छोड़कर झुंड में घरों को जाना पड़ रहा है।

दरअसल बीते दिनों एक शावक के मृत पाए जाने के बाद तेंदुए ने यहां पर डेरा डाला हुआ है। जिससे लोगों में भय का माहौल है। वहीं तेंदुए के डर से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इकट्ठा होकर जाना पड़ रहा है।

वहीं अब तेंदुए के आतंक से परेशान ग्राम प्रधान ज्योति देवी ने वन विभाग को पिंजरा लगाने और लोगों में दहशत दूर करने की मांग का पत्र भेजा है। साथ ही वन विभाग की ओर से इस क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह पालतू जानवरों को घर से बाहर ना निकलने दें इसके अलावा छोटे बच्चों को भी खेतों की ओर जाने से रोके।

वहीं रेंज अधिकारी भाखड़ा तनुजा परिहार ने बताया कि रेंज की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है, और साथ ही लोगों को यह भी सलाह दी जा रही है कि वह घरों के आसपास उजाले का प्रबंध रखें ताकि किसी भी तरह की गतिविधि को देखा जा सके।

वहीं मामले में डीएफओ डॉक्टर अभिलाषा सिंह ने कहा कि रेंज की ओर से जैसे ही उन्हें पिंजरा लगाने का आवेदन मिलेगा। वह वाइल्ड लाइफ से इसकी परमिशन लेंगे। लेकिन तब तक लोगो को सावधानी बरतनी चाहिए। जिससे किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके।

More in अलर्ट

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]