उत्तराखण्ड
यहाँ अस्पताल ने कोरोना के इलाज के नाम पर ऐंठ लिए 2 लाख, न काम आया आयुष्मान न हरकत में आई सरकार…
उत्तराखंड में कोरोनकाल के दौरान भाजपा सरकार और उसके स्वास्थ्य विभाग की ओर लापरवाही के बड़े बड़े मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अब ताज़ा मामला सामने आया है नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक से, जहाँ इलाज के नाम पर एक गरीब व्यक्ति से हल्द्वानी शहर के एक अस्पताल प्रबंधन की ओर से 2 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। साथ ही अस्पताल की ओर से उसका आयुष्मान कार्ड भी नहीं लिया गया। वहीं जब इसकी शिकायत उसने सीएम हेल्पलाइन पर की तो उसे इसका कोई जवाब नहीं मिला। यहाँ तक कि गरीब व्यक्ति ने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी से भी की लेकिन फिर भी व्यक्ति को उसके पैसे वापस नहीं किए गए।
दरअसल मामला ओखलकांडा ब्लॉक के पश्या गाँव का है जहाँ 30 अप्रैल को एक व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उसके परिजनों की ओर से उसे हल्द्वानी के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गयं जहां इलाज के दौरान उससे 2 लाख तक की रक़म अस्पताल प्रशासन ने ऐंठ ली। साथ ही उसका आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उसे नहीं लिया गया। इसके बाद जब परिवार ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नम्बर पर की तो उसे वहाँ से भी कोई जवाब नहीं दिया गया।
जिसके बाद व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसडीएम धारी से की। लेकिन गरीब व्यक्ति का कहना है कि शिकायत के बावजूद भी एसडीएम की ओर से भी इसमें कोई कार्रवाई नही की गई है जिसके चलते गरीब परिवार आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। वहीं व्यक्ति से अपना पैसा वापस करवाने की गुहार लगाई है।