उत्तराखण्ड
यहाँ किसानों ने इसलिए की सड़क जाम, समर्थन में पहुँचे हरीश रावत, जानिए फिर हुआ क्या।
हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में सिंचाई विभाग की नहर बीते 18 और 19 अक्टूबर को आई आपदा में बह गई थी, जिसका निर्माण अभी तक सिंचाई विभाग द्वारा नहीं किया गया है। ऐसे में गौलापार क्षेत्र के किसानों ने लगातार प्रशासन और सिंचाई विभाग के दफ्तरों का चक्कर काटे लेकिन नहर नहीं बन पाई, साथ ही गौलापार के ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी थी, कि वह सड़क जाम कर सकते हैं, ऐसे नहीं आज गौलापार क्षेत्र के लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और जल्द से जल्द नहर ठीक करने की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम को समर्थन देने के लिये पूर्व सीएम हरीश रावत भी पहुँच गए, ऐसे में सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों को पूर्व सीएम हरीश रावत का साथ मिल गया है, वही सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद एसडीएम हल्द्वानी मौके पर पहुँच गए और स्थानीय लोगों से जाम खुलवाने अपील कर रहे हैं।