उत्तराखण्ड
यहाँ 4 महीने से राशन को भटक रहा बुजुर्ग, डीएम ने सुनी फरियाद…

एक तरफ जहाँ सरकार की ओर से लगातार योजनाओं के जरिए लोगों को मुफ्त में राशन और सुविधाएं दिए जाने की कोशिश की जा रही है तो वहीं अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। वहीं आज डीएम कैंप कार्यालय में डीएम नैनीताल से मुलाकात करते हुए राशन न मिलने को लेकर फरियाद करने पहुंचे बच्ची दत्त जोशी का कहना है कि उनको पिछले 4 महीने से राशन नहीं मिला है।
भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले मुफ्त राशन के साथ ही राज्य सरकार के कंट्रोल से मिलने वाला राशन भी इनको नहीं मिला है तहसील से लेकर कई अन्य जगहों पर इनको अधिकारियों ने घुमाया। वहीं बुजुर्ग का कहना है कि इसके लिए कई बार उन्होंने सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे लेकिन उसके बावजूद भी किसी अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।







