उत्तराखण्ड
यहाँ राष्ट्रीय कवि संगम में खूब बिखरे कविताओं के रंग, साहित्य सेवा में जुटे ये लोग…
राष्ट्रीय कवि संगम जिला ईकाई नैनीताल के तहत नवाबी रोड हल्द्वानी के एक बैंकट हाल में काव्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें हल्द्वानी और नैनीताल जिले से आए बहुत से साहित्य प्रेमी प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और मुख्य वक्ता आरएसएस के सुरेश पांडे ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि संगम जिला ईकाई नैनीताल के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कवि संगम के साहित्य के क्षेत्र में किए जा रहे जनहितकारी कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साहित्य में रूचि रखने वाले सभी आयु वर्ग के लिए राष्ट्रीय कवि संगम एक मंच प्रदान कर रहा है। जिसमें सभी को अपनी साहित्यिक प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा और साथ ही लोगों को प्रोत्साहित भी किया जायेगा। इस दौरान राष्ट्रीय कवि संगम की संयोजिका अमिता लोहनी , महामंत्री नीरज जोशी एंव उपाध्यक्ष गोविंद कश्यप ने भी सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय में अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने में लगे हुए ऐसे साहित्य संस्थान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ कर हम सही मायने में साहित्य सेवा कर सकते हैं।
इस दौरान निर्णायक मंडल में डा०प्रभा पंत, डा०मंजु पांडे उदिता एवं पंडित बंसत बल्लभ त्रिपाठी ने तीन प्रतिभागियों को चयनित किया। जिनमें प्रथम स्थान प्राप्त किया है डा० गुंजन जोशी , द्वितीय राधिका राठौर एंव तृतीय स्थान पर दीपक पांडे रहे। साथ ही कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आये प्रतिभागियों को धनराशि और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।