उत्तराखण्ड
यहाँ पर्यटन व्यवसायियों का फूटा गुस्सा, विश्व पर्यटन दिवस पर किया प्रदर्शन…
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाएं ढीली पड़ने लगी हैं। जिसके चलते यात्रियों और व्यवसायियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा हालात यह हैं कि यात्रियों की संख्या सीमित रखने की लिमिट होने के चलते पर्यटन व्यवसायियों को जहां एक तरफ और असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यात्रियों को भी दर्शन के लिए कई घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है।
वहीं उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर पर्यटन व्यवसायियों का गुस्सा फूटता नज़र आया है। इस दौरान व्यवसायियों की ओर से, विश्व पर्यटन दिवस पर जिला पर्यटन विकास कार्यालय और जिला कलक्ट्रेट के गेट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों की सीमित संख्या को खत्म करने के साथ ही यात्रा को व्यवस्थित करने की मांग उठाई।