उत्तराखण्ड
हेलीकॉप्टर से आप चंद मिनटों में देहरादून और पिथौरागढ़ तक कर सकेंगे यात्रा, दो यात्रियों से शुरू हुई उड़ान सेवा।
हल्द्वानी में उड़ान सेवा के तहत आज पिथौरागढ़ से पंतनगर होते हुए हल्द्वानी के गौलापार स्थित हैली-पैड पहुंची, जहां पिथौरागढ़ से दो यात्री हल्द्वानी पहुंचे। इस दौरान प्रशासन, पुलिस, फायर विभाग और उकाडा की टीम हेलोड्रम में मौजूद रही, इस दौरान एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उड़ान सेवा के तहत आज से प्रधानमंत्री रीजनल कनेक्टिविटी सर्विस के तहत उड़ान सेवा की शुरुआत हो चुकी है।
हल्द्वानी से पंतनगर, पिथौरागढ़ और देहरादून को हेली सेवा चलेंगी, आज पहली उड़ान पवनहंस द्वारा की गई है, जो कि सप्ताह में 6 दिन चलेगी, रविवार को अवकाश होने के चलते उड़ान सेवा बंद रहेगी। एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने कहा कि हेली सेवा के शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।