उत्तराखण्ड
भाजपा से पहले कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं से ही निपट ले हरीश रावत : भट्ट
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से भाजपा के कुछ नेताओं की कांग्रेस में वापसी को लेकर बयान दिया है, इसको लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हुई है, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के कुछ असंतुष्ट नेता उनके संपर्क में हैं।
वह समय आने पर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, तो वही हरीश रावत के बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने हरीश रावत के बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरीश रावत पहले अपने पार्टी के अंदर असंतुष्ट नेताओं से ही पहले निपट ले, उसके बाद वह हमारी पार्टी की बात करें।
भाजपा में कोई भी नेता मंत्री या विधायक असंतुष्ट नहीं है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तहत चलने वाली भाजपा हमेशा से कार्यकर्ताओं के हितों का ध्यान रखती है, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ये भूल चुके हैं, कि सबसे ज्यादा असंतुष्ट नेता तो उन्ही के पार्टी में हैं, ऐसे में उनको अपने पार्टी के असंतुष्ट नेताओं को देखना चाहिए।