उत्तराखण्ड
आरएफसी कुमाऊँ चार्ज लेते ही एक्शन में आए हरबीर, दो खाद्यान गोदामों का निरीक्षण करते हुए दिए यह निर्देश।
वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हरबीर सिंह ने आज आरएफसी कुमाऊं का चार्ज ले लिया है, वही आरएफसी कुमाऊ का चार्ज लेने के बाद हरबीर सिंह एक्शन के मोड में आ गए, उनके द्वारा हल्द्वानी के दो खाद्यान्न गोदामों का निरीक्षण किया गया, इस दौरान उनके द्वारा गेहूं, चावल और चीनी की गुणवत्ता को भी बारीकी से देखा गया।
आरएफसी कुमाऊं हरबीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि खाद्यान्न को लेकर उनके द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि गेंहू, चावल और अन्य राशन से जुड़े सामग्री की गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। गोदामों में आने वाले राशन की गुणवत्ता मौके पर जांची जाएगी, साथ ही जांच करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी।
राशन की गुणवत्ता से किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं होगा, साथ ही गरीबों को मिलने वाला राशन समय पर उनके पास पहुंचे इसको लेकर भी सभी की जवाबदेही तय की जा रही है। हरबीर सिंह ने कहा कि पहाड़ हो या मैदान समय पर राशन पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में मौसम के साथी अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए समय पर खाद्यान्न पहुंचाया जाता है। इसलिए लगातार वो खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे, गोदामों में रखरखाव को लेकर भी शासन से जो बजट स्वीकृत किया गया है, उसको भी किस तरीके से इस्तेमाल किया जाए इसको लेकर वह जल्द अधिकारियों से बातचीत करेंगे, ताकि गोदाम में रखे हुए राजन की हिफाजत भी हो सके।