उत्तराखण्ड
हरदा बोले… सच्चे कांग्रेसियों के लिए दरवाज़े खुले हैं, घर वापसी का रास्ता हुआ साफ।
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट ने कई कांग्रेसी घर वापसी का इंतजार कर रहे थे, उनके चेहरे पर मुस्कान सवांर दी है।
हरीश रावत की फेसबुक आईडी पर पोस्ट कुछ इस तरह किया गया है, ‘अपनों के लिए कभी घर के दरवाजे थोड़ी बंद किया जाता है। बस लक्षण दिखने चाहिए समर्पण के। परंतु, जिनमें केवल राजनैतिक लाभ की सोच हो तो ऐसे लोगों के लिए प्रदेश कांग्रेस समेत उत्तराखंड की जनता को भी आवश्यकता नहीं है। जो कांग्रेस की सार्वभौमिक सोच के सिपाही हैं उन सभी का हार्दिक स्वागत’
यानी हरीश रावत द्वारा साफ कर दिया गया है, कि घर वापसी उसी की होगी जो कांग्रेस पार्टी की निश्वार्थ सेवा करे… न कि घर वापसी की वजह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का सिंबल, महत्वाकांक्षी व्यक्ति को साफ तौर पर स्वीकार नही करने की बात कही गई है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा ह्रदयेश के निधन के बाद कांग्रेस में एकजुटता लाने की जरूरत है। हरीश रावत द्वारा कांग्रेस को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है। कुल मिलाकर आगामी विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है, भाजपा और कांग्रेस दोनो दल उत्तराखण्ड राज्य की राजनीति में हावी है, इनके बीच अब पूरी तैयारी के साथ आम आदमी पार्टी मैदान पर उतर चुकी है। 2022 में ताज़ किसके सर सजेगा यह भविष्य के गर्भ में छिपा है।