आध्यात्मिक
हरदा और यशपाल ने लिया बद्री विशाल का आशीर्वाद, कसी चुनावी कमर।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने आज बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए, हल्द्वानी सुबह दोनों ही नेता हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम को रवाना हुए और भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए, कांग्रेस में वापसी के बाद से लगातार यशपाल आर्य और हरीश रावत एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।
हल्द्वानी में विजय शंखनाद संकल्प कार्यक्रम के दौरान भी हरीश रावत ने यशपाल आर्य की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि यशपाल आर्य कांग्रेस के लिए सबसे मजबूत नेता है, ऐसे में आज दोनों नेताओं द्वारा एक साथ भगवान बद्री विशाल के दर्शन करना और उसके बाद कपकोट में एक जनसभा को भी संबोधित किया, हरीश और यशपाल की जोड़ी कहीं ना कहीं भाजपा के लिए विधानसभा चुनाव में बड़ा सरदर्द बन सकती है। दोनों ही उत्तराखंड की राजनीति के सबसे दिग्गज नेताओं में से एक हैं ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसका जरूर लाभ मिलेगा।