Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- युवाओं ने जन आक्रोश रैली कर भरी हुंकार, कहा भर्ती घोटाले की हो CBI जांच, समर्थन में उतरे नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक

Haldwani news – UKSSSC भर्ती घोटाले मामले में बेरोजगार युवा सरकार के खिलाफ पर सड़को पर उतरकर विरोध किया, हल्द्वानी में आज कुमाऊं के अनेक जगह से बेरोजगार युवाओ ने इकट्ठा होकर रैली निकाली… एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के ठीक सामने से लेकर तिकोनिया तक रैली निकाली गई… युवाओं के आक्रोश को देखते हुए नैनीताल पुलिस अलर्ट रही, युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यूकेएसएसएससी मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

युवाओं की जन आक्रोश रैली को समर्थन देने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश भी पहुंचे, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने काली पट्टी बांधकर बेरोजगार युवाओं को अपना समर्थन दिया, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दो टूक शब्दों में कहा की यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में सरकार सीबीआई जांच करवाएं या फिर हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में इस मामले की पूरी जांच हो, क्योंकि उन्हें सरकार की जांच पर भरोसा इसलिए नहीं है,

कि वह जांच के दौरान बड़े लोगों को बचा सकते हैं और छोटे छोटे लोगों की गिरफ्तारी कर मामले की खानापूर्ति कर सकती है। हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश ने भी बेरोजगार युवाओं को अपना समर्थन दिया और कहा कि युवाओं के साथ सरकार द्वारा किया गया, छलावा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लिहाजा मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए… वही युवाओं की जान आक्रोश रैली एमबीपीजी कॉलेज से शुरू होकर तिकोनिया चौराहे पर सम्पन्न हुई, तिकोनिया चौराहे पर युवाओं ने ज्ञापन एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह को सौंपा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]