उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए कारगर साबित होगा ईजा-बैणी महोत्सव : हेमंत द्विवेदी
पुष्कर धामी सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार अहम कदम उठाएं जा रहे हैं। आगामी 30 नवंबर को हल्द्वानी के एमबी मैदान में ईजा-बैणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया कि नैनीताल जिले की 30 हजार मातृ शक्ति को ईजा-बैणी महोत्सव में आमंत्रित किया गया है, यह वह महिलाएं हैं जो स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं।
उत्तराखंड की मातृशक्ति व लोक कला, हस्तकला व स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिए यह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से यह कार्यक्रम महिलाओं के सम्मान के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। ऐसे में सरकार इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से जुटी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन करना सरकार की प्राथमिकता है। ताकि वह आत्म निर्भरता के साथ अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सके।
राज्य के 13 जिलों की 26 उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया कि महिलाओं को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करने, उद्यमिता को बढ़ावा देने, और उन्हें आर्थिक और सामाजिक समर्थन पहुंचाने के उद्देश्य से कई कदम उठाए जा रहे हैं। यह सामूहिक संगठनों को महिलाओं के संबंध में एक नया संवाद स्थापित करने में मदद कर सकता है, जिससे राज्य की महिलाएं समृद्धि के साथ ही आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होगी। इसके साथ ही सीएम धामी द्वारा नैनीताल जिले को सौगात देते हुए 713 करोड़ की लागत की 259 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जायेगा।