उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- महिला द्वारा की गई आत्महत्या मामले में पति समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Haldwani news महिला द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पति समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लामाचौड़ निवासी अनिता की आत्महत्या मामले में मृतका अनिता के पिता ने अपने दामाद सहित अन्य पर हत्या और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना मुखानी पुलिस के अनुसार बुधवार को जानकारी मिली थी कि कठघरिया चौकी लामाचौड़ निवासी अनिता उम्र 25 की मौत हो गई है।
पूछताछ में पति अनुज ने बताया था कि उसकी पत्नी ने फंदे से लटककर जान दी है। गुरुवार को मृतका के पिता गिरन्द निवासी शाहजहांपुर यूपी ने पुलिस को तहरीर दी। उनका कहना है कि अनीता का विवाह अनुज से 6 साल पूर्व हुआ था। दोनों का एक बेटा और बेटी भी है। आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति और ससुराली उसे दहेज के लिए मारते-पीटते थे।
बुधवार को ससुरालियों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी। इसकी जानकारी उन्हें पड़ोसियों से मिली। इस दौरान गांव के प्रधान सहित ससुरालियों ने उन्हें धमकाया। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए पति अनुज, ससुर ओम नन्द, सास कृष्णा, देवर श्यामचरन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।







