Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : 4 अक्टूबर से आप्टिमम टेनिस एकेडमी चूनाखान में आयोजित करेगा टेनिस प्रतियोगिता…

“आप्टिमम टेनिस एकेडमी चूनाखान नैनीताल में आप्टिमम टेनिस एकेडमी चूनाखान टेनिस फेडरेशन अंडर 14 बॉयज & गर्ल्स का १३ से १९ सितम्बर एवम आई०टी०एफ० सीनियर्स एमटी200 टेनिस टूर्नामेंट का 04 से 10 अक्टूबर तक एकेडमी में आयोजन”टूर्नामेंट सचिव डी०एस०रावत एवं परिवार द्वारा स्व० श्री बी०एस०रावत जी की पुण्य स्मृति में इस टूर्नामेंट का प्रतिवर्ष आयोजन करवाया जाता हैं I एकेडमी में समय समय पर विभिन्न सीनियर तथा जूनियर वर्ग के जिला स्तरीय टूर्नामेंट संपन्न होते ही रहते हैं किन्तु विगत वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट फेन स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से सम्पन्न कराकर न केवल समस्त उत्तराखंड अपितु उत्तरी भारत में एकेडमी ने अपनी अलग पहचान बनाई है I टूर्नामेंट सचिव डी0एस रावत ने अवगत कराया की एशियन फेडरेशन कप उत्तराखंड में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है जिसमें अभी तक १६१ खिलाडियों जिनकी आयु वर्ग 14 वर्ष है के द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है, जिसमें ९५ बॉयज एवं ६६ गर्ल्स हैं I विदेशी प्रतिभागी मिराज एड्बेर्क कज़ाकिस्तान, तोशिनो सुके जापान, ब्रूहें एवं स्वदेशी मुख्यतः देहली, बंगलौर, केरल, लुधियाना, जालंधर, मुंबई, कोलकाता, आसाम आदि शहरों से आ रहे हैं I इस टूर्नामेंट के सञ्चालन हेतु आयटा टेनिस संघ द्वारा मुंबई से रेफरी एंटोन डिसूज़ा के साथ ५ सदस्यीय एम्पायर की टीम 12 सितम्बर को एकेडमी पहुँच जायेगी I माह अक्टूबर में दिनांक 4 से 10 तक आई०टी०ऍफ़० अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ के तत्वाधान में पुनः 200 अंक का सीनियर वर्ग का टूर्नामेंट एम०टी०200 भी इसी एकेडमी में संपन्न होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें की 30 से ७५ वर्ष आयु के ख़िलाड़ी अपनी प्रविष्टि करवा रहे हैं, जिसमें अभी तक ९० प्रविष्टि पंजीक्रत हो चुकी हैं I उत्तराखंड राज्य एवं परिक्षेत्र में यह इवेंट अपनी ख्याति एवं गुण्वत्ता के आधार पर ही पुनः आयोजित हो रहा है, वर्ष २०२४ में सर्वाधिक खिलाडी पंजीयन एवं संघ के प्रत्येक निर्धारित मानको पर ख़रा उतरने के उपरांत इस टूर्नामेंट को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने १०० से अपग्रेड कर 200 अंक हेतु अनुमोदित किया, जो की समस्त उत्तराखंड खेल जगत के लिए गौरव का विषय हैI टूर्नामेंट सचिव डी०एस० रावत द्वारा अवगत कराया गया की खिलाडी एवं ग्राउंड स्टाफ़ हेतु स्वादिष्ट एवं उत्तम भोजन हेतु केटर “फोर्क एंड फ्लेम” अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे, जिसकी उचित दर निर्धारित की गई है I श्री रावत ने अवगत कराया की उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन नैनीताल का एकेडमी के आयोजनो में सराहनीय योगदान रहा है I कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन नैनिताल के अध्यक्ष श्री समीर वर्मा, सचिव श्री हेम कुमार पाण्डेय एवं श्री साकेत अग्रवाल डायरेक्टर बी०एल०एम० एकेडमी व श्री डी0एस रावत, निदेशक आप्टिमम टेनिस एशोसियेशन उपस्थित रहे।अंत में प्रेस वार्ता में समस्त पत्रकार बंधुओ की उपस्थिति पर सैकेट्री, डिस्ट्रिक्ट टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल हेम कुमार पांडेय द्वारा आभार सहित धन्यवाद व्यक्त किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]