Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : यहां होगा कुमाऊं प्रीमियर लीग का भव्य आयोजन,यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी…

38वे नेशनल गेम्स में फुटबॉल की लोकप्रियता और दर्शकों में फुटबॉल के प्रति जुड़ाव व जुनून को देखते हुए और खिलाड़ी नशे से दूर रहे और खेल के प्रति लगाव रहे इस मध्य नजर आज दिनांक 25 मार्च 2025 को बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा कुमाऊं प्रीमियर लीग की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई । लीग के आयोजक वीरू कालाकोटी बताया की कुमाऊं प्रीमियर लीग में कुमाऊं मंडल की 6 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं क्रमशः जनपद नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागड़, बागेश्वर और अल्मोड़ा किटी में प्रतिभाग करेंगी । सभी 6 टीमों को फुटबॉल से जुड़े खेल प्रेमी, उद्योगपति व समाजसेवी द्वारा सभी खिलाड़ियों को नीलामी द्वारा खरीदा जाएगा। प्रतियोगिता से पूर्व खिलाड़ियों का चैन ट्रायल आयोजित किया जाएगा जो कि दिनांक 1 मार्च सुबह 9:00 से , नैनीताल जिले के सभी खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा और 2 मार्च सुबह 9:00 बजे से हल्द्वानी स्टेडियम में उत्तराखंड के सभी जिलों के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा। इन्हीं खिलाड़ियों में से 6 टीमें बनाई जाएगी और टीम अनाउंसमेंट सोशल मीडिया द्वारा अनाउंस 8 मार्च को किया जाएगा और 15 मार्च को 3:00 से जर्सी लॉन्च कार्यक्रम हल्द्वानी के वॉकवे मॉल, फॉर्चून होटल में रखा जाएगा।16 मार्च को ओपनिंग मैच से लीग का शुभारंभ किया जाएगा इसके पश्चात प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे और इसका 23 मार्च रविवार 3:00 बजे से फाइनल मैच से समापन किया जाएगा विजेता टीम को ₹2 लाख धनराशि और उपविजेता को ₹ 1लाख धनराशि दी जाएगी 38वे राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड की फुटबॉल टीम से जिन खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया वह खिलाड़ी भी इस प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे। चयनित खिलाड़ियों को निशुल्क बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा आवास व भोजन की व्यवस्था की जाएगी और खिलाड़ियों को जर्सी किट भी उपलब्ध कराई जाएगी ।आज के प्रेस वार्ता में क्लब के अध्यक्ष आनंद देव, सचिव वीरू कालाकोटी, कोषाध्यक्ष त्रिभुवन नितवाल,उपसचिव कौशिक नेगी, उपाध्यक्ष मोहित नौटियाल, संरक्षक किशोर पाल और संजय रौतेला, कोच चंदन दानू, क्लब मैनेजर योगेश कुमार और अन्य सदस्य शैलेंद्र सिंह दानू, ललित पवार, राजेंद्र सिंह मालरा, शंकर लाल आर्य, दिनेश बिष्ट, दिनेश यादव, मनोज पाठक और नवीन पांडे मौजूद थे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]