उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: धूमधाम से मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती, शोभायात्रा पर होगी पुष्प वर्षा

हल्द्वानी में कल संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाई जाएगी। अनुसूचित समाज से जुड़े लोगों में जयंती को लेकर खासा उत्साह है और तैयारियां जोरों पर हैं।
इस अवसर पर तिकोनिया चौराहे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बाबा साहब की तस्वीर के साथ संविधान की झलक दिखाई जाएगी। शोभायात्रा को और भव्य बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार पिन्नू और वार्ड 12 की पूर्व पार्षद एवं यूथ कांग्रेस की प्रदेश महासचिव राधा आर्या द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।
जयंती के दिन शोभायात्रा के स्वागत में एक कुंतल से अधिक गेंदे के फूलों से पुष्प वर्षा की जाएगी। समाज के अनेक लोग इस आयोजन में भाग लेंगे और बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
समाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार पिन्नू और राधा आर्या इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं। यह आयोजन सामाजिक एकता, समरसता और बाबा साहब के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।







