उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार ने प्रो. गोविंद सिंह को बनाया मीडिया सलाहकार समिति का अध्यक्ष

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रोफेसर गोविंद सिंह को उत्तराखंड सरकार की मीडिया सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रो. गोविंद सिंह पत्रकारिता के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं। वे भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में डीन (अकादमिक) के पद पर सेवाएं दे चुके हैं और देश के कई प्रमुख मीडिया संस्थानों से भी जुड़े रहे हैं।
प्रो. गोविन्द सिंह इससे पूर्व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष (एचओडी) भी रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक अनुभव और योगदान को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है। सरल एवं सौम्य स्वभाव के प्रोफेसर गोविंद सिंह की नियुक्ति से राज्य भर के पत्रकारों में खुशी की लहर है। पत्रकार समुदाय को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में पत्रकारों से जुड़े मुद्दों को सकारात्मक दिशा मिलेगी।







