Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया सड़क का शिलान्यास, साथ ही कहा जल्द शुरू होगा जमरानी बांध निर्माण…

हल्द्वानी में रविवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहर के प्रमुख मार्ग मंडी से लेकर नरीमन चौराहे काठगोदाम तक सड़क सुधारी करण कार्य का शुभारंभ किया काठगोदाम कॉल टैक्स से केंद्रीय मंत्री ने 9 किलोमीटर लम्बी सड़क की लगभग 10 करोड़ की लागत से सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत थी जिसे एनएच विभाग को हस्तांतरित किया गया जिससे कि इस सड़क की मरम्मत समय-समय पर हो सके। इसके अलावा मंडी से तीन पानी तक भी सड़क इसी प्रकार मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत चौड़ी और सुंदर बनाई जाएगी। शुभारंभ के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि शहर के चौमुखी विकास के लिए सरकार निरंतर बजट दे रही है। इसके अलावा शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए 82 लाख रुपये फ्लाईओवर के सर्वे कार्य के लिए जारी कर दिए गए हैं जल्द ही अधिकारियों और व्यापारियों के बीच समन्वय की स्थिति बनाकर फ्लाईओवर कार्य को भी तेजी से किया जाएगा, वहीं तराई और भावर के लिए महत्वपूर्ण जमरानी बांध परियोजना पर भी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि इसका सारा काम फाइनल हो चुका है सिर्फ केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलनी बाकी है जिसे जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी उसके उपरांत जमरानी बांध का काम शुरू कर दिया जाएग, कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रेनू अधिकारी, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]