उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : सात अक्टूबर को उड़ान सेवा का शुभारंभ कर सकते है केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान…
उड़ान सेवा के तहत हल्द्वानी में 7 अक्टूबर से उत्तराखंड के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र के लिए हेली सेवा शुरू होने जा रही है। प्रधानमंत्री रीजनल कनेक्टिंग योजना के तहत उड़ान सेवा की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हेली सेवा का शुभारंभ कर सकते हैं। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 7 अक्टूबर को हल्द्वानी में प्रधानमंत्री रीजनल कनेक्टिंग योजना का शुभारंभ करेंगे, गौलापार स्थित हैलीड्रम को अब हेलिपोर्ट सेवा के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
जिसको लेकर आज यूकाडा, प्रशासन, पुलिस, फायर विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारियों ने इस संबंध में मॉक ड्रील की है, आगामी 2 अक्टूबर को फाइनल मॉक ड्रिल की जाएगी 7 अक्टूबर को गौलापार हेलीपोर्ट से उड़ान सेवा की शुरुआत हो जाएगी। हल्द्वानी से पिथौरागढ़, बागेश्वर चंपावत, देहरादून समेत दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों के लिए हेली सेवा शुरू की जाएगी। कम समय में लोग पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्र से आवागमन कर सकेंगे, हवाई यात्रा को लेकर किराया भी जल्द फाइनल कर दिया जाएगा।
हेली सेवा शुरू होने से कहीं ना कहीं सैकड़ों किलोमीटर दूर क्षेत्र की दूरी महज चंद मिनटों में पूरी हो सकेगी, वही आपातकाल स्थिति में भी हेली सेवा का लाभ जरूरतमंदों को मिल सकेगा, प्रशासनिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो 7 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इसका शुभारंभ करेंगे। फिलहाल केंद्रीय मंत्री के आने का कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हुआ है, प्रशासन द्वारा अपनी तैयारी की जा रही है।