उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – ट्राई क्लब इस दिन आयोजित करेगा फन रन, आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों की हमेशा करता है मदद …
23 ट्राई क्लब हल्द्वानी आज अपना पहला स्थापना दिवस मना रहा है ऐसे में ट्राई क्लब द्वारा नए साल के मौके पर फन रन का आयोजन कर रहा है जो 7 जनवरी को आयोजित की जाएगी जिसमें हर उम्र के लोग प्रतिभाग करेंगे 23 ट्राई क्लब हल्द्वानी के संयोजक संजय रावत ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा 23 ट्राई क्लब का मकसद स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है ताकि हमारे समाज से नशे जैसी बुराइयों को दूर किया जा सके उन्होंने कहा उनका क्लब आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ी जो उत्तराखंड को बड़े प्लेटफार्म पर प्रेजेंट करते हैं उनको वो हर संसाधन उपलब्ध करवाता है जिसकी उसको जरूरत होती है, ट्राई क्लब के संजय रावत ने कहा 7 जनवरी को सुबह 7 बजे से संगम बैंकट हॉल से फन रन की शुरुआत की जाएगी जो 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी, जिसमें हर वर्ग के लोग भाग लेंगे उनके ट्राई क्लब में वर्तमान समय में ढाई सौ से अधिक सदस्य हैं और वह हमेशा रनिंग, साइकलिंग और स्वममिंग जैसे आयोजन करते हैं ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और समाज से नशा जैसी घातक बीमारी दूर रहे,इस दौरान देवेश पांडेय,राकेश पांडेय,मनोज वर्मा,गिरीश बिष्ट, अभिनव रौतेला,प्रियंका माझिला,मनीष गोस्वामी आदि अन्य लोग मौजूद रहे।