उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- उत्तराखंड पुलिस के इस जवान ने पेश की मानवता की मिसाल, कुछ इस तरह युवक की बचाई जान (वीडियो)
हल्द्वानी में ट्रैफिक पुलिस में तैनात आकाश कुमार ने मानवता की मिसाल पेश कर नैनीताल पुलिस का गौरव बढ़ाने का काम किया है। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास बेसुध हालत में पड़े एक अज्ञात युवक को उनके द्वारा बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां युवक का इलाज डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है।
युवक रोडवेज स्टेशन के पास बेसुध हालत में मिला जिसकी हालत गंभीर देख, ऐसे में आनन-फानन में ट्रैफिक पुलिस के जवान आकाश कुमार ने कुछ स्थानीय लड़कों को लेकर युवक को बेस हॉस्पिटल लेकर आए, वहां स्ट्रेचर पर युवक को लेकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों की टीम युवक का इलाज करने में जुट गए हैं, फिलहाल युवक की स्थिति पहले से बेहतर है और उसका इलाज चल रहा है।
आकाश कुमार ट्रैफिक पुलिस के जवान हैं, जो कि सामाजिक कार्यों के साथ ही जरूरतमंद लोगों की हमेशा सहायता करते हुए देखे जाते हैं, आकाश कुमार का कहना है उत्तराखंड पुलिस मित्रता, सेवा और सुरक्षा की भावना से काम करती है और हर जरूरतमंद की मदद करना उत्तराखंड पुलिस और उनका दायित्व है।