उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्रतिबंधित पॉलिथीन के साथ पकड़ी गई यह महिला, चकमा देकर स्कूटी से बेचती है पॉलिथीन…
Haldwani news हल्द्वानी में नगर निगम और प्रशासन लगातार प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री और उसके इस्तेमाल पर कार्रवाई करने का कार्य कर रहा है। मंगल पड़ाव के बाजार क्षेत्र में एक महिला द्वारा अवैध तरीके से प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री सब्जी मंडी और फुटकर के दुकानदारों बेचती है। जिसे आज नगर निगम की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया है, जिसके बाद कोतवाली में महिला से पूछताछ हो रही है।
महिला के पास से एक कट्टा प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद हुआ है। महिला पिछले कई सालों से प्रतिबंधित पॉलिथीन को मंगल पढ़ाव और बाजार क्षेत्र में बेचने का काम स्कूटी के जरिए कर रही थी। जिसे आज पकड़ लिया है, फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है कि वह प्रतिबंधित पॉलिथीन कहां से लाती है और किन-किन दुकानदारों को बेचती है।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा महिला कहां से प्रतिबंधित पॉलिथीन लाती है, इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है, ताकि उस गोदाम को पकड़ा जा सके, साथ ही जिस स्कूटी के जरिए वह प्रतिबंधित पॉलिथीन बेजती है, उसको भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी।