उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- पुलिस को झूठी सूचना देना पड़ा भारी, आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने की यह कार्रवाई।
पुलिस को डायल 112 पर गलत सूचना देना व्यक्ति को भारी पड़ गया, आरटीओ रोड चौकी क्षेत्र के मेहता कॉलोनी से पुलिस को सूचना आई थी कि कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति को असला दिखाकर जबरन गाड़ी में बैठाया जा रहा था। मौके पर सूचना मिलते ही आरटीओ रोड चौकी इंचार्ज संचित राठौर मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने सूचना देने वाले व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला की व्यक्ति शादी विवाह में मेहंदी लगाने का कार्य करता है, कल उसने दो जगह मेहंदी लगाने का कांटेक्ट लिया था, लेकिन एक जगह मेहंदी लगाने के बाद वह दूसरी जगह समय पर नहीं पहुंच पाया और कार्यक्रम समाप्त होने पर उसे मेहंदी लगाने वालों ने मना कर दिया।
व्यक्ति कार्यक्रम में समय पर नहीं पहुंचा जिसके कारण एवं अपने साथी से मारपीट होने की संभावना के कारण उसने डायल 112 पर पुलिस को झूठी सूचना दे दी, पुलिस ने जैकी पुत्र सुमेर सिंह का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया और से कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में उसके द्वारा इस तरह की पुनरावृति की गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।