उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- राज्य के युवाओं को मोहरा बना रही है कांग्रेस : अनिल डब्बू…
उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अनिल कपूर डब्बू ने बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है, अनिल कपूर डब्बू ने कहा की कांग्रेस पार्टी युवाओं को मोहरा बनाकर इस पूरे मामले में राजनीतिक रोटी सेक रही है, उन्होंने कहा जिस तरह से कल की घटना हुई हैं, वह इस राज्य के लिए ठीक नहीं है,
क्योंकि कल युवाओं के प्रदर्शन के बीच कुछ अराजक तत्व भी थे, जिन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को हवा दी, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमेशा युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी है, कुछ लोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं और वह इस तरह के षड्यंत्र रच कर सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं।
देहरादून में लाठीचार्ज एवं पथराव की घटना को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं, उन्होंने प्रदेश के सभी युवाओं से अपील की है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखें, क्योंकि युवा हमारे राज्य का भविष्य है और प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओं के भविष्य को खराब होने नहीं देंगे, राज्य के अंदर सभी परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा और योग्य परीक्षार्थी को सरकारी नौकरियां हो या निजी क्षेत्र सभी जगहों पर रोजगार मिलेगा, उन्होंने यह भी कहा आने वाले समय में इन्वेस्टर सम्मिट के जरिए भी राज्य के बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की ओर भी सरकार काम कर रही है।