उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- पुलिस को गलत सूचना देना पड़ा इस व्यक्ति को महंगा, जानिए पूरा मामला।

पुलिस को गलत सूचना देना हल्द्वानी में एक व्यक्ति को भारी पड़ गया, भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले अरुण अधिकारी ने पुलिस को यह सूचना दी कि उसके पिताजी को उसी के जीजा जी ने चाकू मार दिया है। इसकी सूचना पर कोतवाल हल्द्वानी समेत भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी के चीता पर गश्त करने वाले सिपाही मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
जहां पर घटना के बारे में पूरी जानकारी उनके द्वारा जुटाई गई तो यह पाया गया कि अरुण सिंह ने पुलिस को चाकू मारने की गलत सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस ने अरुण सिंह के खिलाफ पुलिस को गलत सूचना देने के संबंध में 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई करने के साथ कड़ी चेतावनी दी है कि भविष्य में उसके द्वारा इस तरह की पुनरावृत्ति की गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।







