उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- मेयर जोगेंद्र रौतेला के प्रयास से 900 दुकानों के नोटिस हुए निरस्त, अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों को पीडब्ल्यूडी ने दिए थे नोटिस
हल्द्वानी में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर 900 दुकानों को नोटिस देने के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद आज व्यापारियों ने व्यापार मंडल नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता का घेराव किया। इस दौरान व्यापारियों की अधिशासी अभियंता से तीखी नोंकझोंक और बहस भी हुई, व्यापारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि लंबे समय से यहां पर उनकी दुकानें हैं और अब पीडब्ल्यूडी द्वारा उन्हें बेवजह नोटिस देकर परेशान कर रहा है।
वहीं इसी मामले में हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला ने संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा और व्यापारियों के साथ नगर निगम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसके बाद निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रुद्रपुर के द्वारा अतिक्रमण चिह्नित कर जो भी नोटिस भेजे गए थे, उसमें भूमि संबंधी अभिलेख नहीं मिले हैं,
ऐसे में जिन भी जगह पर अतिक्रमण को चिन्हित किया गया था, उन सभी नोटिस को निरस्त करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं, इसके बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली और हल्द्वानी मेयर को इस पहल के लिए धन्यवाद अदा किया। वही मेयर जोगेंद्र रौतेला ने बताया की शहर में किसी भी व्यापारी का अतिक्रमण के रूप में उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार हर व्यापारी के हितों की रक्षा के लिए हमेशा साथ खड़ी रहेगी।