उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: तहसीलदार मनीषा बिष्ट के नेतृत्व में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, हटाए 20 ठेले, कटे 15 चालान

हल्द्वानी: नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज हल्द्वानी के मुखानी चौराहे से ऊंचा पुल तक अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया। तहसीलदार मनीषा बिष्ट के निर्देश पर दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से फड़ और ठेले लगाकर अतिक्रमण कर रहे विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। वही नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, जिन विक्रेताओं ने निगम में पंजीकरण नहीं कराया था या जिनके दस्तावेज अपूर्ण पाए गए, उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 15 फड़/ठेलों के चालान किए गए। वहीं 20 ठेलों को हटाकर उनकी सामग्री जब्त कर ली गई।अभियान के दौरान नगर निगम अधिनियम के तहत जुर्माना भी लगाया गया। इसके साथ ही बाहरी व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच की गई और फड़ों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया।इस अभियान में नगर निगम के गणेश भट्ट, सफाई निरीक्षक सतर सिंह, तथा प्रशासन और नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि शहर में साफ-सफाई बनी रहे और अतिक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके।







