उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- टैक्सी यूनियन ने पुलिस को लिखा पत्र, रखी अराजक तत्वों पर नकेल कसने की मांग
काठगोदाम के समीप कुछ टैक्सी चालकों द्वारा विरोध किया गया जा रहा है, कि असमाजिक तत्वों द्वारा लगेज कैरीअर उतरवाए जा रहे हैं। जबकि वह असामाजिक तत्व टैक्सी चालक हल्द्वानी – काठगोदम यूनियन से जुड़े चालक नहीं हैं । उनके द्वारा लिखित में दिया गया है की हम परिवहन विभाग के साथ हैं। हल्द्वानी – कठगोदम यूनियन और अन्य वाहन स्वामियों द्वारा अपना लगेज कैरीअर आरटीए के मानको के अनुरूप करवाया का चुका है ।
लेकिन कुछ ऐसे वाहन स्वामी और चालक हैं , जो छह महीने बीत जाने के बाद भी लगेज कैरीअर मानको के अनुरूप नहीं करवाना चाहते हैं और अराजकता फैलाने चाहते हैं । हल्द्वानी – कठगोदम यूनियन ने लिखित रूप से बताया है कि हमारा इन लोगों से कोई लेना देना नहीं है। यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए बताया की अराजक तत्वों में यहाँ के लोग नहीं हैं, कोई पंतनगर का हिमांशु जोशी है ।
पहाड़ के इंटीरियर इलाक़ों में ऐसे कैरीअर पर सवारी बैठाई जाती हैं और सामान अंदर रखने के बाद अधिक सवारियों बैठाने की जगह हो जाती है, जिससे ओवरलोडिंग होने पर, दुर्घटना और जान हानि होने की संभावना बड़ जाती है ।