उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : सुशील कुमार बने रामनगर के नए कोतवाल…
कई दिनों से खाली चल रहे रामनगर कोतवाली को उसको नया कोतवाल मिल गया है,एसएसपी नैनीताल ने आज थाना बनभूलपुरा के थाना प्रभारी सुशील कुमार को रामनगर का नया कोतवाल नियुक्त किया है,इससे पहले रामनगर में कोतवाल अरुण सैनी थे जिनका ट्रांसफर कालाढूंगी थाना प्रभारी के रूप में किया गया था, और रामनगर कोतवाली बैगर कोतवाल के चल रही थी आज देर शाम सुशील कुमार को रामनगर का कोतवाल बना दिया गया है।




