Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : राज्य कर विभाग की उपायुक्त हेमलता शुक्ला ने टेस्ट खरीद के बाद पकड़ी कई गड़बड़ियां…

कर अपवंचन की रोकथाम हेतु राज्य कर विभाग की विशेष जांच, टेस्ट खरीद के बाद कई गड़बड़ियां उजागर

हल्द्वानी, 27 सितंबर 2025

आयुक्त राज्य कर उत्तराखण्ड से प्राप्त निर्देशों के क्रम में तथा अपर आयुक्त, राज्य कर, कुमाऊँ जोन रुद्रपुर राकेश वर्मा एवं संयुक्त आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा, एसएसटी हल्द्वानी के निर्देश में विशेष अनुसंधान इकाई (राज्य कर) हल्द्वानी द्वारा दिनांक 26/09/2025 को लेन संख्या 1, मंगलपड़ाव स्थित फर्म की जांच एवं संदर्भित कार्रवाई की गयी।

कार्रवाई के लिए फर्म की जांच के दौरान इस फर्म का विश्लेषण करने पर विगत वर्षों के विवरणों की जांच की गयी, जहां यह पाया गया कि फर्म लंबे समय से सही तरीके से जीएसटी का भुगतान नहीं कर रही थी। साथ ही छोटे एवं मिनी वाहनों से सिन गुड्स (जैसे बोरी, तम्बाकू, इत्यादि सामान) का अन्य व्यापारियों तक पहुंचाया जा रहा था। इस पर संदेह होने पर जीएसटी विभाग द्वारा अनेक टेस्ट परचेज कर सत्यापन किया गया और जीएसटी पोर्टल पर दी गई सूचना की पुष्टि की गई। जांच में पाया गया कि फर्म द्वारा बिना बिल और बिना जीएसटी के सिन गुड्स जैसे तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट इत्यादि की मात्रा में मोटी-बिक्री की जा रही थी।

जांच के दौरान राज्य कर विभाग की टीम द्वारा 9 लाख से अधिक राशि का सिन गुड्स स्टॉक प्राप्त हुआ। इसी क्रम में जीएसटी की टीम द्वारा 7 लाख की कर धाराशायी कैश के रूप में जमा कराए गए। उक्त व्यापारी स्थल से प्राप्त स्टॉक और प्रपत्र के अनुसार जीएसटी विभाग की जांच गतिमान है। साथ ही व्यापारी को भविष्य में जीएसटी एक्ट के अनुपालन एवं नियमित व्यापार करने के लिए जानकारी भी दी गई।

उपायुक्त हेमलता शुक्ला द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त फर्म जो कि कर अपवंचन में लिप्त है, के विरुद्ध छानबीन जारी रहेगी और अन्य सिन गुड्स व्यापारियों की सूचना एकत्रित करते हुए भी जांच की जा रही है।

जांच टीम में उपायुक्त हेमलता शुक्ला, सहायक आयुक्त दीपक कुमार, सहायक आयुक्त सूरज सिंह एवं राज्य कर अधिकारी राम टम्टा, आशीष अग्रवाल शामिल रहे।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]