Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- खतरे में स्टेडियम का अस्तित्व, दहलीज पर पहुंची गौला, आप भी देखिए यह तस्वीर

हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बगल में बहने वाली गौला नदी का रौद्र रूप स्टेडियम के लिए गंभीर खतरा बन गया है। गौलापार स्थित स्टेडियम के साथ गौला नदी के तांडव की एक तस्वीर ने यह साफ कर दिया कि सिस्टम के हवा हवाई दावे सिर्फ बयानों और कागजों तक ही सीमित रह गए हैं। स्टेडियम से चंद मीटर की दूरी तक गौला पहुंच चुकी है। अगर समय से इसका ट्रीटमेंट नहीं हुआ तो कब स्टेडियम गौला नदी में समा जायेगा यह पता नहीं… पूर्व में सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई दीवार ने स्टेडियम और उसके आसपास की कुछ बंजर भूमि को जरूर बचाया है, पर अब उस दीवार के एक हिस्से की नीव तक हिल चुकी है। भविष्य की बारिश और गौला का जलस्तर स्टेडियम के लिए खतरा बनेगा।आपको बता दें हाल ही में हुई भारी बारिश और नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण भू-कटाव तेज हो गया था, जिससे स्टेडियम के आसपास का क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। यह स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल होने वाले हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति के चलते इस आयोजन पर भी संकट मंडराने लगा है। नदी का कटाव स्टेडियम की संरचना को कमजोर कर रहा है, जिससे आने वाले समय में आयोजन के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करना कठिन हो सकता है। यदि समय रहते इस स्थिति को नियंत्रित नहीं किया गया, तो न केवल आयोजन प्रभावित होगा, बल्कि इस पूरे इलाके में अन्य वनभूमि को भी खतरा हो सकता है। स्थानीय प्रशासन इस चुनौती का समाधान ढूंढने के लिए प्रयासरत हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]