उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – खेल विभाग ने कराई फजीहत,कार्यक्रम में BJP जिलाध्यक्ष समेत पदाधिकारियों के लिए नहीं थी बैठने की व्यवस्था, मनाने में लगे रहे SSP और खेल सचिव
हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेलों की मशाल एवं प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में खेल मंत्री रेखा आर्य पार्टी के कई विधायक समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में खेल विभाग द्वारा बड़ी फजीहत कराई गई, वहां पर मेहमानों के बैठने की कोई ठीक तरह से व्यवस्था नहीं थी। फजीहत उस समय सबसे बड़ी हुई जब भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत अन्य पदाधिकारियों के बैठने के लिए व्यवस्था नहीं की गई थी। जिला अध्यक्ष काफी देर तक कार्यक्रम स्थल पर खड़े रहे, बावजूद उसके खेल विभाग उनके लिए बैठने की व्यवस्था नहीं कर सका, कार्यक्रम में खेल सचिव अमित सिन्हा और एसएसपी नैनीताल आनन फानन में पहुंचे, काफी देर तक उन्होंने जिला अध्यक्ष को मनाने की कोशिश की, बहुत मुश्किल के बाद जिला अध्यक्ष की बैठने की व्यवस्था की गई वहीं जिला अध्यक्ष के बैठने की व्यवस्था नहीं होने पर पार्टी नेताओं में खेल विभाग के प्रति कड़ी नाराजगी दिखी, राष्ट्र खेलों के स्टैंडर्ड के अनुरूप आज खेल विभाग द्वारा आज के कार्यक्रम में पूरी फजीहत कराई गई है। ऐसे में आने वाले समय में राष्ट्रीय खेलों का पूरा आयोजन खेल विभाग कैसे कर पाएगा यह बड़ा सवाल खड़ा होता है।