उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: सोनिया बनी मिस उत्तराखण्ड स्टार हंट 2025, परिजनों में खुशी की लहर
हल्द्वानी में स्टार हाउस प्रोडक्शन के तत्वावधान में मिस्टर एंड मिस उत्तराखण्ड स्टार हंट 2025 का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बेहद आकर्षक और शानदार रहा, जिसमें उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली युवाओं ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रतीक सिंह ने मिस्टर उत्तराखण्ड स्टार हंट 2025 का खिताब अपने नाम किया, जबकि सोनिया आर्य ने मिस उत्तराखण्ड स्टार हंट 2025 का ताज पहनकर सभी का दिल जीत लिया।कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका पवन लता जोशी, दिक्षा नेगी एवं अभय कुमार ने निभाई। जजों ने सभी प्रतिभागियों का निष्पक्ष, पारदर्शी और पेशेवर मूल्यांकन किया।इस भव्य आयोजन के प्रमुख आयोजक सौरभ कुमार, निकिता टम्टा और अभय कुमार रहे। स्टार हाउस प्रोडक्शन द्वारा आयोजित यह शो उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए एक सशक्त मंच साबित हुआ, जिसने उभरती हुई प्रतिभाओं को अपनी कला और व्यक्तित्व को निखारने का अवसर प्रदान किया।कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने भी आयोजन की जमकर सराहना की और इसे उत्तराखण्ड के फैशन एवं टैलेंट इंडस्ट्री के लिए एक यादगार पहल बताया। सोनिया की मां अल्का आर्या महिला कांग्रेस की पदाधिकारी हैं। जिन्हें समाज सेवा के लिए भी जाना जाता है।





