उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: SOG और मुखानी पुलिस ने पकड़े दो शातिर चोर, चोरी का माल भी बरामद

हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में एसओजी और थाना मुखानी पुलिस ने दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने खुलासा करते हुए बताया कि 25 अप्रैल 2025 को कमला भण्डारी निवासी कमलुवागांजा की शिकायत पर थाना मुखानी में अज्ञात के खिलाफ FIR संख्या 106/25 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार चोरी की घटना 17 से 18 अप्रैल के बीच हुई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विजय मेहता और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान कर, 7 मई 2025 को मधुवन कॉलोनी क्षेत्र से उन्हें धर-दबोचा गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूली।
बरामद सामान:
एक पीली धातु की गले की चेन
एक कैमरा, एक एडॉप्टर व दो चार्जर
चार पीली धातु के कान के टॉप्स
गिरफ्तार अभियुक्त:
- महेन्द्र पाल (उम्र 54), निवासी नई दिल्ली एवं मूल निवासी सम्भल, उ.प्र. – 22 आपराधिक मुकदमों में शामिल
- रामभरोसे (उम्र 36), निवासी सम्भल, उ.प्र. – 34 मुकदमों में नामजद
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
थानाध्यक्ष विजय मेहता, उ.नि. विरेंद्र चंद, हे.का. इसरार, कानि. बलवंत, धीरज सुगड़ा, सुनील आगरी, अनूप तिवारी, रविंद्र खाती, रोहित, चंदन (एसओजी), अरविंद (एसओजी), राजेश बिष्ट (एसओजी) एसएसपी मीणा ने टीम को सफलता के लिए बधाई देते हुए सराहना की है।







