उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय चन्द्र ने शहर की यातायात व्यवस्था पर उठाए सवाल, दी ये हिदायत…
कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजय चन्द्र ने शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और ट्रेफिक लाइट पर सवाल उठाए हैं, इस दौरान विजय चंद्र का कहना है कि हल्द्वानी शहर लगातार महानगर का रूप लेता जा रहा है ऐसे में यहां से ट्रैफिक व्यवस्था सरलता से चले इसको लेकर पुलिस और प्रशासन को एक रोडमैप तैयार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में थाना पुलिस ने शहर के 13 चौराहों और तिराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाकर शहर की यातायात व्यवस्था को पहले से काफी खराब कर दिया है। वहीं छोटी सड़कों पर कम दूरी में अरे लाइट का जाल लगाना शहर के लोगों को जाम में फंसाने जैसा है। साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में बाहर से आने वाला वाहन भी जाम में फंस जा रहा है जिससे शहर की गलत इमेज लोगों की नजर में आ रही है।
इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अपील की है। साथ ही उन्होंने शहर के ट्रैफिक प्लान पर एक बार फिर से विचार करके इसे सुधारने की हिदायत दी है। साथ ही उन्होंने इसे लेकर बेहतर प्लान बनाने और शहर को जाम और दुर्घटनाओं से बचाने के लिए काम करने की माँग की है।