उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : एसडीएम ऋचा सिंह ने पशु खालों के अवैध गोदाम में छापेमारी करते गोदाम को किया सील…
उधम सिंह नगर ,जिले के गदरपुर ब्लॉक के झगड़पुरी कस्बे में आज प्रशासनिक टीम ने एक गोदाम में छापा मारा जहां पशु खालों का अवैध कारोबार हो रहा था। ये गोदाम यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर बना हुआ था।एक सूचना मिलने पर कस्बा झगड़पुरी में मोहम्मद निजाम के घर से लगे गोदाम पर उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा छापा मारा गया। जहाँ बड़ी संख्या में बड़े पशु भैंस की खालो के लगभग 35 ढेर पाए गए। जिससे खून एवं गंदगी का रिसाव होता हुआ पाया गया। प्रशासनिक टीम परिसर को सील करते हुए पूर्व प्रधान की सुपुर्दगी में गोदाम दे दिया गया तथा मौके पर ही सभी विभागों द्वारा संयुक्त आख्या दी गई। उक्त में न्यायालय परगनाधिकारी के स्तर से धारा 152 बीएनएनएस 2023 अंतर्गत नोटिस दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।एसडीएम ऋचा सिंह ने बताया कि पशु खालों के अवैध कारोबार को लेकर शिकायत आई थी जिसके बाद कारवाई की गई। पशु खाले यहां कहां से लाई जा रही थी और कहां कहां लेजाई जाती है इस पर पुलिस भी जांच पड़ताल कर रही है।उल्लेखनीय है कि यहां आसपास कोई स्लेटर हाउस भी नहीं है फिर खालों से रिसाव कैसे हो रहा था। ऐसी खबर है कि यूपी और उत्तराखंड के सीमा पर अवैध रूप पशु वध किए जा रहे है और उसका गैर कानूनी कारोबार यहां से संचालित हो रहा था।





