उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : एसडीएम राहुल शाह ने दी कड़ी चेतावनी,तीन दिन में खाली करे अतिक्रमण..

हल्द्वानी में रेलवे स्टेशन के पास गौला नदी के किनारे बड़ी संख्या में लोगों द्वारा अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर कुछ दिन पहले प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त रूप से मुनादी की थी और उनको एक सप्ताह का समय दिया गया था कि वह अपने अतिक्रमण को खुद खाली कर ले नहीं तो प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाएगा ऐसे में आज 4 दिन हो गए हैं,आज एसडीएम हल्द्वानी का चार्ज संभालने के बाद राहुल शाह ने अतिक्रमण वाले गौला किनारे का तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट, लाल कुआं तहसीलदार कुलदीप पांडेय और वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया उन्होंने अतिक्रमणकरियों को कड़ी चेतावनी देते देते हुए 3 दिन के भीतर अतिक्रमण को खाली करने को कहा है ऐसा नहीं किए जाने पर चौथे दिन यानी शुक्रवार को प्रशासन द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण को हटा लिया जाएगा एसडीएम राहुल शाह ने बताया गौला नदी के किनारे काफी संख्या में अवैध अतिक्रमण किया गया है ऐसे में इनको खाली करने के निर्देश आज एक बार फिर से उनके द्वारा दिए गए हैं।







